लखीसराय, जनवरी 17 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव के एन एच80 के समीप एक लाइन होटल पर तीन लोगों के द्वारा उधार में सिगरेट नहीं देने पर गुरुवार की रात में लाइन होटल संचालक और ग्रामीण स्व. शंभु सिंह के पुत्र मसूदन कुमार पर गोली युवक ने गोली चला दी। संयोगवश यह गोली होटल संचालक को नहीं लगी और होटल के छत के छज्जे में जा लगी और संचालक बाल-बाल बच गये। बताया जाता है कि गोली चलाने वाला तीनों बदमाश में दो नंदपुर गांव के और एक सीमावर्ती शाम्हो थाना क्षेत्र के नन्हा कूल्हा गांव का रहने वाला है। तीनों बदमाश रात को होटल पर पहुंचे और उधार में सिगरेट मांगने लगे। इसपर संचालक ने कहा कि पहले का भी उधार बाकी है। इसलिए पैसा दीजिए तभी सिगरेट मिलेगा। इतना सुनते ही तीनों युवक आवेश में आ गए और इनमें से किसी एक युवक ने अपनी कमर से हथियार नि...