प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 4 -- कुंडा, संवाददाता। उधार सामान न देने पर बुजुर्ग को दुकान से खींचकर पीटा गया। दबंगों ने दुकान का सामान निकालकर बाहर फेंक दिया और जानलेवा धमकी देते चले गए। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा के लरु गांव निवासी 65 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसके घर के सामने पूजा पंडाल सजा था। उसी से कुछ दूरी पर उसने गुमटी में पान की दुकान है। 24 सितंबर की रात करीब 11 बजे गांव के ही गुलशन कुमार, अंतिम कुमार पहुंचे और 80 रुपये का पान मसाला लेकर जाने लगे। उसने रुपये मांगे तो कहा बाद में देंगे। उसने उधार देने से इनकार करने पर गालियां देते हुए उसे कॉलर पकड़कर दुकान से खींचकर लाठी से पीटा। गुमटी मे...