बांदा, जून 8 -- बांदा। संवाददाता दुकान से दबंग ने सामान लिया। उसके पैसे मांगने पर हमला कर दिया। महिला और उसके पति को बेरहमी से मारापीटा। महिला का पति गंभीर हालत में कानपुर में भर्ती है। चिल्ला थानाक्षेत्र के ग्राम चकला की शांती देवी के मुताबिक, शाम करीब चार बजे पड़ोस के रामनरायन पुत्र रामराज निषाद ने दुकान से ठंडा व नमकीन लिया। पैसा मांगा तो गाली गलौज करने लगा। मना करने पर गला पकड़कर मारने लगा। चिल्लाने पर पति बुद्धराज निषाद आए तो उनका गला पकड़कर झगड़ा करने लगा। इतने में रामनरायन का पिता रामराज डण्डा लिये तथा भाई शिवनरायन आ एगए। पति के सिर में शिवनरायन ने हमलाकर लहूलुहान कर दिया। आननफानन एंबुलेंस बुलाकर पति को पीएचसी तिंदवारी में भर्ती कराया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए। अब कानपुर के निजी अस्पताल में गभीर हालत में भर्ती है। पीड़िता क...