गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में परिचित द्वारा जरूरत में उधार लिए सवा तीन लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। कोटगांव स्थित श्री राधा माता वैष्णो मंदिर निवासी शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि वेव सिटी थानाक्षेत्र के राज कंपाउंड स्थित ट्रांसफार्मर वाली गली में रहने वाले रामकिशन प्रजापति लंबे समय से मंदिर पर आते-जाते थे। इस दौरान दोनों के बीच पारिवारिक संबंध हो गए। इन्हीं संबंधों के आधार पर रामकिशनने 13 मई को अपनी गाड़ी के एक्सीडेंट और कंपनी के नुकसान का हवाला देते हुए उनसे 3.30 लाख रुपये की मदद मांगी थी। शैलेंद्र के मुताबिक उन्होंने 1.30 लाख रुपये रकम सोना गिरवी रखकर, एक लाख रुपये अपनी माता साध्वी श्री राधा माता जी से और एक लाख अपने निजी खाते से दिए गए। उसने आश्वासन दिया गया था कि वह 15 दिन के भीतर पूरी रकम लौटा...