बस्ती, दिसम्बर 25 -- बस्ती। वाल्टरगंज पुलिस ने उधार का रुपया मांगने पर युवक की पिटाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में सूर्यप्रकाश निवासी गनेशपुर चौक थाना वाल्टरगंज ने बताया कि उनकी गनेशपुर में दुकान है। गनेशपुर में ही बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाने वाले जितेन्द्र चौधरी निवासी खड़सरपुर थाना गौर की दुकान है। जितेन्द्र चौधरी ने 1700 रुपये उधार कर रखा था। जब इस रुपये को मांगने के लिए सूर्यप्रकाश गए तो उनके साथ जितेन्द्र ने मारपीट की। इस बात की शिकायत करने दूसरे दिन सूर्यप्रकाश का भतीजा गया तो उसके साथ भी जितेन्द्र चौधरी अपने दो साथियों के साथ मिलकर लाठी व डंडे मारापीटा। जान से मारने की धमकी दिया। बीच बचाव करने आए सोनू को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने जितेन्द्र चौधरी और उनके दो साथियों के खिलाफ ...