बदायूं, अक्टूबर 11 -- सहसवान। एक ग्रामीण ने करीब चार साल पहले अपने पड़ोसी को रुपए उधार दिए थे। रुपए वापस मांगने पर आरोपी उसके साथ गालियां देने के साथ ही झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित का कहना है कि वह परेशान होकर गांव से पलायन करने को मजबूर हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जरीफपुर गढ़िया के रहने वाले साहिल पुत्र सैमुअल वाल्मीकि का कहना है कि वह बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करता है और वर्तमान में हरियाणा में रह रहा है। उसके पड़ोसी सुभाष ने कोरोना काल में उससे एक लाख 18 हजार रुपए उधार लिए थे। सभी रुपए ऑनलाइन दिए गए थे। अब रुपए वापस मांगने पर आरोपी उसे गालियां देने के साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। साहिल ने बताया कि झूठे आरोप लगाकर शिकायत करने की वजह से उसे बार-बार काम...