मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के प्लस टू स्कूलों में शुक्रवार से 11वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई। जिले के दर्जनों स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए एक भी बेंच डेस्क नहीं है। बेंच डेस्क मांगा गया तब जाकर परीक्षा शुरू हो सकी। यह हाल तब है जब डेढ़ साल पहले करोड़ों रूपये के बेंच डेस्क जिले में खरीदे गए। शुक्रवार से 11वीं की त्रैमासिक और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई। सकरा, बंदरा, मड़वन समेत कई प्रखंडों के प्लस टू स्कूल में बेंच डेस्क नहीं है। 11वीं-12वीं के बच्चों ने जमीन पर बैठकर परीक्षा देने से इनकार कर दिया। कई स्कूलों के प्राचार्य ने डीईओ से बेच-डेस्क की मांग की। डीईओ ने संबंधित प्रखंड के बीईओ को बेंच डेस्क की व्यवस्था कराने का आदेश दिया। कई स्कूलों के प्राचार्य ने कहा कि हमलोगों ने मिडिल स्क...