अररिया, जनवरी 16 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मेंहदीपुर में दबंगों से कपड़ा उधार देकर रुपया मांगना एक दुकानदार को मंहगा पड़ा है। दबंगों ने दुकान में धूसकर कर दुकानदार के साथ मारपीट करने, गल्ला में रखे डेढ़ लाख रुपया व गला में पहने सोना का चेन लेने व कपड़ा लेने का मामला सामने आया है। घटना 14 जनवरी की बताई जाती है। इस घटना को लेकर दुकानदार अजय कुमार साह पिता तालुकचंद साह ने सोनामणि गोदाम थाना क्षेत्र के चिकनी वार्ड संख्या 11 के छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। पीडित दुकानदार अजय कुमार साह ने बताया कि सोनामणि गोदाम थाना क्षेत्र के चिकनी वार्ड संख्या 11 निवासी संतोष यादव पिता गुजरु यादव दुकान से उधार कपड़ा ले गया था। लेकिन रुपया नहीं दे रहा था। काफी दिनों के बाद जब वह मेंहदीपुर चौक पर आया तो उनसे बकाया रुपया की म...