पूर्णिया, सितम्बर 9 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। महिखण्ड नवटोलिया में उधार बकाए को लेकर हुई पीट-पीटकर हत्या के मामले में जांच प्रशासन ने सघनता से छापेमारी तेज कर दी है। रघुवंशनगर थाना क्षेत्र में 220 रुपये के उधार विवाद से शुरू हुआ झगड़ा अब एक हत्या का मामला बन चुका है। पुलिस ने इस गंभीर घटना में एक महिला आरोपी कंचन देवी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि पुलिस टीम लगातार संदिग्ध स्थानों पर सर्च ऑपरेशन कर रही है। ग्रामीण इलाकों में बसेलाग लोगों से भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि फरार आरोपियों का पता लगाया जा सके। उन्होंने कहा किजल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। घटना के बाद मृतक परिवार और आसपास के लोग पुलिस से ...