मुजफ्फर नगर, मई 28 -- क्षेत्र के गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी जुल्फिकार पुत्र हनीफ ने मीरापुर थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपने ही गांव के रहने वाले अपने रिश्तेदार शहजाद पुत्र यामीन को तीन माह पहले साढ़े तीन लाख रूपये उधार दिये थे। मंगलवार को वह अपनी पत्नी रिहाना के साथ उधार के रूपये वापिस लेने शहजाद के पास गए, तो आरोप है कि शहजाद व उसके भाई राजा ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...