अमरोहा, अक्टूबर 21 -- जोया, संवाददाता। उधार के रुपये मांगने पर मुरादाबाद निवासी बाइक सवार दो लोगों ने युवक पर फायरिंग कर दी। छर्रे लगने से युवक गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। घायल को तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर के मोहल्ला अहमद नगर में हनीफ का परिवार रहता है। उनके बेटे वसीम का आरोप है कि सोमवार को वह साइकिल से दवाई लेने बुढ़नपुर जा रहा था। दोपहर करीब 1:30 बजे शाहपुर से सहसपुर अलीनगर वाले रोड से गुजरते समय मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के गांव मलगद्दा निवासी रघुवीर और अशोक बाइक से आए। इस दौरान वसीम ने दो साल पुराने उधार दिए अपने रुपये मांगे। उसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे रघुवीर ने जान से मारने की नीयत से तमंचा निकाल फायरिंग कर दी। कमर पर छर्रे लगने से व...