फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 6 -- नवाबगंज। कस्बा नवाबगंज के मुख्य चौराहे पर पवन गुप्ता की मोबाइल की दुकान है जहां से नवाबगंज बाईपास रोड निवासी युवक ने लगभग 10 माह पूर्व 31500 रुपए में एक फोन लिया था। जिसमें 27000 रुपये युवक ने दुकान पर जमा कर दिए थे। 4500 रुपये युवक ने उधार किए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी युवक ने रुपए नहीं दिए तो बुधवार शाम लगभग आठ बजे पवन गुप्ता अपनी दुकान को बंद करके युवक की ठेली पर उधारी के 4500 रुपये मांगने गए। तो युवक गली गलौज करने लगा। जब पवन गुप्ता ने मना किया तो युवक ने अपने घर पर फोन करके अपने माता, पिता को बुलाया और सभी लोग पवन गुप्ता से झगड़ा करने लगे । किसी तरह वहां से बच कर थाने पहुंचे और पुलिस को युवक व उसके माता पिता के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांचकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...