बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- थाना क्षेत्र के ग्राम नयाबास में एक युवक को भारी पड़ गया। युवक ने पैसे वापस देने का आश्वासन देकर अपने फार्म पर बुला कर हमला कर दिया। हमले में युवक के छाती व पेट पर चाकू लगा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। क्षेत्र के गांव हिमाबाद निवासी कमल सिंह ने तहरीर दी है कि उनका भाई राजकुमार सुबह नयाबांस निवासी धर्मेंद्र उर्फ मिंटू के गांव स्थित फार्म पर उधारी के रुपए लेने गया था। फार्म पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे हरीश, अनुज व धर्मेंद्र ने पैसे देने से इनकार करते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान धर्मेंद्र उर्फ मिंटू ने चाकू से शरीर पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुन कर ग्रामीण एकत्रित हो गए। पीड़ित राजकुमार ने बताया कि कु...