नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। उधार के पैसे वापस मांगने पर एक लड़के की जान ले ली गई। घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 2000 रुपए के कर्ज को लेकर हुए विवाद में 23 साल के एक लड़के की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी को उसके बड़े भाई और पिता के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात 12:10 बजे हुई। फरदीन ने आरोपी आदिल से 2000 रुपए का कर्ज चुकाने के लिए कहा तो उसने चाकू मार दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जाफराबाद थाने को एक लड़के को चाकू मारने की घटना की सूचना मिली। जेपीसी अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को...