काशीपुर, जनवरी 5 -- काशीपुर संवाददाता। सूदखोर ने ब्याज समेत उधारी की रकम वापस लेने के बाद भी महिला पर लाखों रुपये की देनदारी दिखाते हुए न्यायालय में चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में पीड़िता ने भी पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर केस दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक सूदखोरी रोकथाम दस्ता को ओम विहार कॉलोनी निवासी नीरजा सिंह पत्नी राजेश कुमार ने तहरीर दी। कहा कि वह कालोनी में ही निजी स्कूल की संचालिका है और उसका पति रुद्रपुर में रहकर प्राइवेट कार्य करते हैं। वर्ष 2020 में स्कूल के निर्माण को उन्होंने अपने परिचित आवास विकास निवासी सतपाल सिंह चौहान से उधार में एक लाख रुपये मांगे। उसने ब्याज पर पैसे देने वाले वैशाली कालोनी निवासी ओमदत्त शर्मा पुत्र तिरखा शर्मा से पांच प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज में पैसे दिलवा दिए। इस दौरान उनसे एक ब्लैंक चेक...