पीलीभीत, दिसम्बर 15 -- बीसलपुर। उधारी के रुपये वापस न किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर के गांव अकबरगंज सिमरा निवासी गुरूप्रसाद पुत्र तेजपाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री अंजलि से 47 हजार रुपये उधार का बहाना बनाकर परासी रामकिशन निवासी नितिन कुमार पुत्र चंद्रपाल ने ले लिए। जब उसे इसकी जानकारी हुई। तब वह रुपये मांगने गया। लेकिन उसने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...