मुरादाबाद, दिसम्बर 24 -- कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम तख्तपुर हाशा में उधारी के रुपये मांगने पर मारपीट का मामला सामने आया है। गांव निवासी शीशपाल पुत्र काले के अनुसार पड़ोसी हरज्ञान पुत्र सोहन से रुपये वापस मांगने पर उसके परिजनों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया। मारपीट में शीशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसकी पुत्री काजल बेहोश हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां शीशपाल की पुत्री काजल की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पूरे मामले में पुलिस ने दो महिलाएं समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...