हाथरस, अगस्त 30 -- उधारी के रुपए मांगने पर किया जानलेवा हमला - हसायन क्षेत्र के व्यक्ति ने सासनी क्षेत्र के लोगों पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस, संवाददाता। उधारी के रुपए मांगने पर जानलेवा हमले का मामला शुक्रवार को सामने आया है। हसायन क्षेत्र के व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने सासनी क्षेत्र के लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव बरसौली निवासी जाकिर पुत्र विशवास खां ने मारपीट व जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बड़े भाई रुतबास ने 2 वर्ष पहले 15000 रुपए उधार लिए थे, गांव के जाविद की जमानत पर सुरेश निवासी रुहल सासनी से दिलवाये थे। 16000 रुपए ब्याज का भुगतान किया था और बाकी पैसे फिर देने की बात कही। आरोप है कि ...