बागपत, जनवरी 13 -- खेकड़ा। हाथ उधारी के पैसे न मिलने पर घर में हुए विवाद से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कस्बे में एक किसान परिवार रहता है। किसान ने पत्नी से पूछे बगैर पिछले दिनों कस्बे के ही एक व्यक्ति को हाथ उधारी में पैसे दे दिए थे। अब पत्नी को पता चला, तो उसने उससे पैसा वापस लाने का दबाव बनाया। मंगलवार को किसान उसके पास पैसा लेने गया। उसने पैसा देने से मना कर दिया। पैसा वापस न मिलने पर किसान और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया। जिससे क्षुब्ध हो किसान ने जहरीला पदार्थ खा लिया। थोड़ी देर में ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। पता चलते ही परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। पुलिस को अभी तक घटना की जानकारी नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्द...