साहिबगंज, दिसम्बर 31 -- उधवा। प्रखंड क्षेत्र के पतौड़ा व आतापुर पंचायत में बुधवार को धरणीकिरण सेवा न्यास संस्था की ओर से 15 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। जानकारी के अनुसार कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए धरणीकिरण सेवा न्यास संस्था की टीम आगे आकर प्रखंड क्षेत्र के पतौड़ा पंचायत तथा आतापुर पंचायत में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। मौके पर संस्था के अध्यक्ष बासुदेव मंडल , सचिव सनातन घोष,कोषाध्यक्ष संजय कुमार मंडल,धनंजय मंडल,गोपाल मंडल,सुशील रॉय,दिलीप घोष आदि थे। जेंडर रिसोर्स सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन बरहड़वा। प्रखंड परिसर स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय में बुधवार को जेंडर रिसोर्स सेंटर (जीआरसी) के उद्घाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पाकुड़ विधायक निसात आलम, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, विधा...