साहिबगंज, जनवरी 8 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला भठ्ठा में बुधवार के रात भीषण आग लगी से पलभर में 11 घर जलकर राख हो गया। जिससे कोई जान-माल की नुकसान नहीं हुआ है। पीड़ित परिवार सभी पशुओं व छोटे-छोटे बच्चों को सुरक्षित निकल लिए थे। जानकारी के अनुसार कार्तिक मंडल के घर में लोग ठंड के कारण आग ताप रहे थे।इसी दौरान आग की चिंगारी बगल में रखा संठी में जा गिरा और आग पकड़ लिया। धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आसपास के 11 घर जल कर राख हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि आगलगी से कार्तिक मंडल के अलावा संतोष मंडल,प्रभु मंडल,शकुंतला वेवा,हीरु मंडल,नीरु मंडल,निमो वेवा,रमेश मंडल,गोपुल मंडल,विरेन मंडल व उर्मिला देवी का घर जल गए हैं।इस दौरान लोग घर से कोई भी घरेलू समान सुरक्षित नहीं निकल पा सके।इधर घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल ...