औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा ने रविवार को बारुण प्रखंड के सोन नदी से उद्वह सिंचाई के माध्यम से विशुनपुर उपवितरणी के शेष कमांड क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु संचालित कार्य योजना का स्थल निरीक्षण किया। कार्य की भौतिक प्रगति, तकनीकी पहलुओं, गुणवत्ता मानकों तथा समयबद्ध क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के आलोक में सोन नदी से उद्वह सिंचाई के माध्यम से विशुनपुर उपवितरणी के शेष कमांड क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह योजना ली गई थी। इस योजना के अंतर्गत नवीनगर एवं बारुण प्रखंड के कुल 2059 हेक्टेयर असिंचित कृषि क्षेत्र को सिंचाई सुविधा से आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है। सोन नदी में इनटेक वेल-सह-पम्प हाउस का निर्माण कर 51 घनसेक पानी लिया जाएग...