भभुआ, दिसम्बर 23 -- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और एमकेएटी सॉल्यूशंस के बीच हुआ समझौता शैक्षणिक, अनुसंधान, औद्योगिक क्षेत्र में सहयोग, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट पर सहमति (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और महाराष्ट्र की संस्था एमकेएटी सॉल्यूशंस के बीच मंगलवार को समझौता हुआ। इस संस्था के माध्यम से शैक्षणिक, अनुसंधान एवं औद्योगिक सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। यह समझौता विद्यार्थियों को उद्योग से जोड़ने, व्यावहारिक ज्ञान बढ़ाने तथा रोजगारपरक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में अहम पहल मानी जा रही है। एमकेएटी सॉल्यूशंस इंजीनियरिंग प्लानिंग, डिज़ाइन तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है। इसके तहत दोनों संस्थानों के बीच अनुसंधान एवं विकास, स्टार्टअप, कंसल्...