संभल, अगस्त 14 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में व्यापारियों ने समस्याओं के समाधान न होने का मुद्दा उठाया। जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि व्यापार बंधु की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। नगर में संभल रोड चौकीपार पर रेलवे क्रासिंग होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। यू टाइप ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने कहा कि वह ओवरब्रिज की मांग को लेकर शासन स्तर पर पैरवी करेंगे। साथ ही व्यापारियों की समस्याओं का समाधान भी कराया जाएगा। इस बीच पदाधिकारी व व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान सतीश वार्ष्णेय, चन्द्रप्रकाश चंदू, आशुतोष भोला, आयुष वार्ष्णेय, प्रमोद स्वामी व कपिल...