गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम। उद्योग विहार में टूटी सड़कों की मरम्मत कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है। एचएसआईआईडीसी की ओर से सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है। उद्यमियों ने आरोप लगाया कि मरम्मत की गई सड़कें एक साल भी नहीं चलेगी। सिर्फ सड़कों पर मरम्मत कार्य में देरी होने के कारण खानापूर्ति की जा रही है। बारिश का पानी पड़ते ही फिर से सड़कें टूटने लगी है। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से उद्योग विहार के पांच औद्योगिक क्षेत्रों में 40 से 45 किलो मीटर की टूटी सड़कों के पुनर्निर्माण से लेकर मरम्मत कार्य होगा। इस कार्य के लिए एक करोड़ रुपये के टेंडर जारी हो चुका है। ठेकेदार की ओर से टूटी सड़कों पर मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। लेकिन सड़क निर्माण की गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है। बारिश का पानी पड़ते ह...