नई दिल्ली, मई 30 -- या ई-मेल से उद्योग भवन को आत्मघाती हमले से उड़ाने की धमकी नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उद्योग भवन को शुक्रवार को आत्मघाती बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली। वहीं परिसर की तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला। सीआईएसएफ ने परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, उद्योग भवन में भारी उद्योग मंत्रालय का दफ्तर है। इस दफ्तर में कार्यरत उच्च अधिकारी को शुक्रवार को ई-मेल मिला, जिसमें आत्मघाती बम विस्फोट की धमकी दी गई थी। इसमें हमले का समय भी लिखा हुआ है। कार्यालय की तरफ से इस ई-मेल की सूचना परिसर की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट को दी गई। इसके साथ ही परिसर की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए भी कहा गया था। इस सूचना के बाद सीआईएसएफ ...