बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक कांपलेक्स में जल निकासी के लिए लगातार 30 वर्षों से उद्योग बंधु की बैठक में मांग किए जाने के बाद भी कोई अमल नहीं किया गया है, जिसकी वजह से इस क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति बना रहता है। जल जमाव होने की दशा में मच्छरों व संक्रमण फैलने की आशंका बना हुआ है। इस क्षेत्र के व्यापारियों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से इस क्षेत्र के लगभग सभी नालियां जाम हैं। नालियां जाम होने पर उस पर झाड़ियां उगी हैं। यूपीसीडा ने कई वर्षों पहले नाली का निर्माण तो कराया गया था, लेकिन उन नालियों पर ढक्कन नहीं होने से वह नाली पूरी तरह से पट चुकी है। इस क्षेत्र में इकाइओं से निकला पानी सड़कों पर भरने लगा है। बरसात होने पर इस क्षेत्र में सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगता है,...