मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वसं। अब उद्योग-धंधों के लिए एचटी (हाइटेंशन) कनेक्शन लेना और आसान कर दिया गया है। विद्युत आपूर्ति अंचल स्तर पर ही अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) से लेकर उद्योगों का विद्युत निरीक्षण एवं विद्युत दुर्घटनाओं की जांच आदि कार्य निष्पादित किए जाएंगे। एचटी कनेक्शन के लिए अभी पटना से ही निरीक्षण होता है। इससे उपभोक्ताओं को दिक्कत होती है, समय भी लगता है। औद्योगिक कनेक्शन तेजी से देने के लिए सरकार ने सहूलियत व सुविधाओं पर केंद्रित किया है। अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि आपूर्ति अंचल स्तर पर ही यह कार्य अब हो सकेगा। उनको अपने कार्य के अतिरिक्त वरीय विद्युत निरीक्षक के रूप में प्राधिकृत किया गया है। संबंधित मामलों के निष्पादन तथा लाइसेंस नवीकरण हेतु वरीय विद्युत निरीक्षक के रूप में उनका क्षेत्राधिकार विस्तार...