देहरादून, अगस्त 17 -- उत्तराखण्ड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने विशेष अभियान के तहत श्रमिकों के 8299 आवेदनों का ऑनलाइन निस्तारण किया। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अलग-अलग योजना के तहत मंजूर कुल 25 करोड़ की धनराशि सीधे श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर की। उन्होंने श्रम विभाग को श्रमिकों की समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाने के साथ ही उद्योगों के साथ बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए। श्रमिकों को कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए राज्यभर में अभियान चलाया गया था। इसमें श्रमिक और श्रमिकों के आश्रितों के लिए चल रही योजनाओं में सहायता के लिए आवेदन कराए गए। खासतौर पर पुत्री विवाह सहायता योजना, मृत्यु अनुदान योजना, प्रसूति सहायता योजना, शिक्षा सहायता योजना के तहत कुल 8,299 आवेदनों का निस्तारण करते...