औरंगाबाद, नवम्बर 25 -- जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में की गई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबंधक ने जानकारी दी कि पीएमईजीपी योजना के तहत 78 लक्ष्य के विरुद्ध 32 आवेदनों की स्वीकृति तथा पीएमएफएमई योजना के तहत 239 लक्ष्य के विरुद्ध 68 आवेदनों की स्वीकृति विभिन्न बैंकों द्वारा दी गई है। डीएम ने बैंकों की शाखा-वार समीक्षा की तथा प्रस्तुत प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी बैंकों के जिला समन्वयकों को अविलंब लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारियों एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को सभी बैंक शाखाओं तथा उद्यमियों के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य की शत-प्रतिश...