सहरसा, जनवरी 10 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने शुक्रवार को नगर निगम औद्योगिक क्षेत्र बैजनाथपुर का दौरा कर उद्यमियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उद्योग संचालन में आ रही समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। संवाद के क्रम में उद्यमियों ने बताया कि बिजली की समस्या सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है, जिसके अभाव में किसी भी उद्योग का संचालन संभव नहीं हो पाता। इसके साथ ही पानी की उपलब्धता, सुरक्षा व्यवस्था तथा बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों की भी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की समस्या का अविलंब समाधान करने का निर्देश दिया। वहीं पानी और सुरक्षा की सम...