गुड़गांव, दिसम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मिलकर शनिवार को सेंट्रल पार्क रिसॉर्ट स्थित क्लब कैप्री में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें उद्योगों और कर्मचारियों के बीच सामाजिक सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त एक निलेंदु मिश्रा ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना समेत ईपीएफ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना रोजगार सृजन, औपचारिकरण और नियोक्ताओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिसका सही लाभ तभी मिलेगा जब उद्योग सही जानकारी के साथ आगे बढ़े। भविष्य निधि आयुक्त ने उपस्थित उद्योग संगठनों और विभिन्न औद्योगिक संघों से अपी...