मथुरा, जनवरी 1 -- पक्षियों की देखभाल और दानापानी के लिये बनाये पक्षी महल का गुरुवार को दानदाता और पालिकाध्यक्ष ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया। पुराना जीटी रोड स्थित गांधी पार्क में उद्योगपति परिवार के कुजबिहारी एवं परिवारीजनों द्वारा नारियल फोड़ कर शुभारम्भ किया गया। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि मथुरा के डैम्पियर पार्क में उद्याोगपति कुंजबिहारी द्वारा हाल ही में पक्षी महल बनवाया गया था। जिसमें सैकडों की संख्या मे पक्षी दानापानी और निवास के लिये आरहे हैं। उसी तर्ज पर आज उद्योगपति द्वारा कोसीकलां में शुभारम्भ किया गया। पालिका प्रसाशन द्वारा इसके लिये गांधी पार्क में 50 गज भूमि आवंटित करा दी गयी है। उसका अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी हो चुका है। शुक्रवार से कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। पक्षी महल के बनवाने में जो भी खर्च आयेगा उसको उ...