बागेश्वर, दिसम्बर 26 -- जिलाधिकारी ने शुक्रवार को राजकीय नर्सरी का औचक निरीक्षण कर नर्सरी की कार्यप्रणाली, व्यवस्थाओं एवं पौध उत्पादन की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी से नर्सरी में उगाए जा रहे पौधों तथा उनकी विभिन्न प्रजातियों को देखा। नर्सरी की खराब स्थिति, साफ-सफाई की कमी तथा संसाधनों के समुचित उपयोग न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी दो माह के भीतर नर्सरी की स्थिति नहीं सुधरी तो कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने नर्सरी परिसर में स्थित जीर्ण-शीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण के निर्देश देते हुए कहा कि खाली भूमि का बेहतर एवं योजनाबद्ध उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही परिसर में पड़े वेस्ट मटीरियल को तत्काल हटाने तथा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को रोकने के निर्देश द...