कुशीनगर, दिसम्बर 14 -- कुशीनगर। इसरो के प्रतिष्ठित यूएन राव उपग्रह केंद्र द्वारा आमंत्रित शोध पत्रों में हाटा नगर के वार्ड नंबर-21 निवासी उद्यांश कुमार पाण्डेय का शोध पत्र चयनित हुआ है। उद्यांश जिले के एक ऐसे होनहार युवक हैं, जो जनपद ही नहीं पूर्वांचल का नाम गौरवान्वित किए हैं। इसरो के उपग्रह केंद्रसे उद्यांश ने भारत में अंतरिक्ष पर्यटन की नई उड़ानें विषय पर यह शोध-पत्र तैयार किया है, जिसे 05-06 फरवरी 2026 को बेंगलुरु में आयोजित वैज्ञानिक सत्र में प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह शोध-पत्र भारत में उभरते अंतरिक्ष पर्यटन की संभावनाओं, तकनीकी आधार, सुरक्षा ढांचे, आर्थिक अवसरों और नीतिगत आवश्यकताओं का गहन विश्लेषण प्रस्तुत करता है। शोध में यह रेखांकित किया गया है कि किस प्रकार इसरो की तकनीकी उपलब्धियां, निजी अंतरिक्ष कंपनियों की ...