सीतापुर, अगस्त 28 -- पिसावां। पिसावां विकास खण्ड में बुधवार को एलडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बैंकों के प्रबंधकों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में मनोज कुमार ने कहा कि महिला समूहों एवं स्वयं सहायता समूहों की प्रगति और उत्थान के लिए कैश क्रेडिट लिमिट, सीएम उद्यमी योजना एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर योजना पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। खंड विकास अधिकारी अमित यादव ने बैंक प्रबंधकों के साथ विचार-विमर्श करते हुए कहा कि समूह अपने उत्थान एवं नए कार्यों की शुरुआत के लिए सीसीएल का प्रयोग कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। बैठक में समूहों की वर्तमान स्थिति, बैंकिंग सहयोग और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर विमलेश तिवारी, संदीप मिश्रा, विकास तिवारी और अतुल पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...