सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में निवेशकों एवं स्थानीय उद्यमियों के साथ उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में उद्योग-व्यवसाय के अनुकूल वातावरण का सृजन, निवेश को प्रोत्साहन देना तथा उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, प्रिया भारती ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया। उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, बिहार स्टार्ट-अप नीति, बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति सहित अन्य योजनाओं ...