बिजनौर, मई 29 -- उत्तर प्रदेश में भी अन्य प्रांतों की भांति लीजहोल्ड औद्योगिक भूमि को फीहोल्ड किया जाए। इस आशय की मांग को लेकर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया, कि लीजहोल्ड औद्योगिक भूमि को फ्रीहोल्ड करने से प्रदेश में उद्योगों का विकास तथा सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी। ईज ऑफ डूइंग मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इसकी आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश में एक हेक्टेयर या उससे बड़े औद्योगिक भूखंडों को फ्रीहोल्ड करने की नीति लागू है, जिसका प्रदेश के एमएसएमई को लाभ नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में आईआईए के चैप्टर चेयरमैन बिजनौर अवनीश कुमार अग्रवाल, डिवीजनल चेयरमैन विकास कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल आदि मौजूद बताए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...