नोएडा, मई 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक सेक्टर फेस-तीन में सौ से अधिक उद्यमियों के नोटिस का मामला एनईए ने मुख्य सचिव के समक्ष उठाया है। इसके साथ ही मुख्य सचिव से हस्तक्षेप करने की मांग की है। ताकि उद्यमियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इन उद्यमियों को तहसील दादरी ने ग्राम समाज की भूमि का हवाला देते हुए नोटिस जारी किए है। दरअसल, सेक्टर-65 और सेक्टर-67 में ग्राम समाज की भूमि है। यह भूमि दादरी तहसील में गांव गढ़ी चौखंडी, मामूरा, बसई ब्राउदहीन के माजरे की है। तहसील में तीनों गांव की यह भूमि पशुचर या चारागाह (ग्राम समाज) के नाम पर दर्ज है। प्राधिकरण ने इस भूमि पर सेक्टर-65 और सेक्टर-67 विकसित करके औद्योगिक भूखंड़ों का आवंटन कर दिया। इसके बाद उद्यमियों ने भी प्राधिकरण की तमाम प्रक्रिया करते हुए भुगतान कर दिया और आद्...