प्रयागराज, सितम्बर 16 -- डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। डीएम ने यूपीसीडा से संबंधित मामलों के लिए आरएम को औद्योगिक क्षेत्र स्थित कार्यालय में उद्यमियों के साथ बैठक कर समस्या के निराकरण का निर्देश दिया।डीएम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहां कि "उद्यमियों को इधर उधर भटकने पर मजबूर मत कीजिए और उनकी समस्याओं को कार्यालय में निस्तारित करें।" इसके अलावा उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। फूलपुर में औद्योगिक भूमि में उद्योग विभाग का नाम यथाशीघ्र दर्ज करने के लिए उप जिलाधिकारी फूलपुर को निर्देशित किया। उमेश चन्द्र वर्मा (सहायक आयुक्त उद्योग) ने बैठक का संचालन किया। इस दौरान संतोष कुमार आरएम यूपीसीडा, अलोक त्रिपाठी एएलडीएम और उद्यमी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...