जमशेदपुर, दिसम्बर 14 -- सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय की ओर से छह सप्ताह के उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम साकची स्थित ई-डिजिटल इंडिया में शुरू हुआ। इसमें 25 प्रतिभागी शामिल हुए। इसका उद्देश्य युवाओं को कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग और साइबर सिक्यूरिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार और स्टार्टअप के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुई। ई-डिजिटल इंडिया के निदेशक रामकृष्ण ठाकुर ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद एमएसएमई विकास कार्यालय, रांची के सहायक निदेशक सुरेंद्र शर्मा और शंकर लाल मीना ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर चंद्रकांत ने प्रतिभागियों को उद्यमियों के लिए उपलब्ध विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी ...