सहारनपुर, अक्टूबर 12 -- देवबंद। दा दून वैली पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में उद्यमिता विकास पर आधारित व्यापारिक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, फूड स्टाल तथा गेम्स का प्रदर्शन कर व्यापार करते हुए खरी कमाई को आकर्षक रुप से प्रदर्शित किया। मेले में छात्रों द्वारा 100 से अधिक विभिन्न प्रकार के उत्पादों के स्टाल लगाए गए। छात्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर दीपावली में प्रयोग होने वाले सजावटी सामान से जगमग कलाकृति बाजार जीवंत लग रहा था। फ्लेवर्स ट्रीट में बच्चों के तैयार व्यंजनों का अतिथियों ने लुत्फ उठाया। अतिथियों ने माइक पर संगीत के साथ अपनी गायकी का हुनर भी पेश किया। फैंसी ड्रेस में सजे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन मोह लिया। लक्की ड्रा मेले का मुख्य आकर्षण रहा। जिसमें हर घंट...