गया, दिसम्बर 21 -- राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के नेतृत्व में रविवार को शहर के आंबेडकर छात्रावास में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास को बढ़ावा देने, सहायता व प्रोत्साहित करने का मुख्य उद्देश्य को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यशाला कार्यक्रम में युवाओं को व्यवसाय शुरू करने व सरकारी वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी दी गई। एनटीएससी कमल नयन ने नये विजनेस शुरू करने के लिए एवं भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे योजनालों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न उद्योगों और स्वरोजगार योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार कार्यकम, मुद्रा योजना स्टार्टअप इंडिया आदि की विस्तृत जानकारी दी। मनोज कुमार सेंटर प्रमुख ने प्रशिक्षण कार्यक्...