वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उद्यमिता के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण बहुत जरूरी है। उद्यमी बनने के लिए आत्मविश्वास, चुनौतीपूर्ण कार्य करने की ललक, अड़चनों से न घबराने जैसी विशेषताएं होनी चाहिए। यह कहना है डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि के पूर्व कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा का। वह चांदपुर स्थित एमएसएमई कार्यालय में सोमवार को आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि थे। आयोजन एमएसएमई विभाग, लघु उद्योग भारती काशी प्रांत की ओर से उद्यमिता प्रोत्साहन के उद्देश्य से किया गया था। लघु उद्योग काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि संसाधन जुटाने की क्षमता के साथ नवाचार उद्यमिता के लिए जरूरी है। साथ ही परिस्थितियों के आकलन की क्षमता भी होनी चाहिए। सहायक निदेशक एमएसएमई राजेश चौधरी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजन...