मुंगेर, जून 6 -- बिहार के मुंगेर जिले में खेल मैदान के उद्घाटन से पहले ही शिलापट्ट को उखाड़कर फेंक दिया गया। जिसकी वजह बताई जा रही है कि शिलापट्ट पर भाजपा विधायक प्रणव कुमार का नाम नहीं थी। इसी बात को लेकर वो भड़क गए। फिर मजदूरों को बुलाकर शिलापट्ट पर हथौड़ा चलवा दिया, और चकनाचूर कर दिया। दरअसल मामला मुंगेर के सदर प्रखंड के मय पंचायत का है। जहां करीब 10 लाख की लागत से खेल मैदान बना है। जिसका उद्घाटन होना था। लेकिन जब विधायक जी को पता चला कि उन्ही के क्षेत्र में जिस खेल मैदान का उद्घाटन होना है, उसके शिलापट्ट में उन्हीं का नाम गायब है। जिसके बाद उन्होने मजदूरों को बुलाकर शिलापट्ट उखड़वा दिया। विधायक प्रणव कुमार ने जनप्रतिनिधि की उपेक्षा का आरोप लगाते अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। और फिर आननफानन में मजदूरों को बुलाकर शिलापट्ट तुड़वा दिय...