गढ़वा, जनवरी 25 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के परसोडीह गांव स्थित पंडा नदी तट पर शहीद नीलांबर-पीतांबर कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत रविवार को पूर्व मुखिया अनिल कुमार पासवान ने काटकर किया। मैच में कुल सोलह टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच सिंहपुर और पलामू के नौगढ़ के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीतकर नौगढ़ की टीम ने सिंहपुर की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सोलह ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहपुर की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलते हुए नौगढ़ की टीम ने आठ विकेट पर 121 रन बना कर ढेर हो गई। उस तरह सिंहपुर की टीम 45 रनों से मैच में जीत दर्ज कर अपना स्थान सुरक्षित किया। मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नौगढ़ टीम के अभिषेक सिंह चौहान को दिया गया। अभिषेक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए स...