फतेहपुर, जनवरी 23 -- धाता। क्षेत्र के बम्हरौली गांव में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन मैच कोलुहा व रखसौली टीम के बीच खेला गया, जिसमें रखसौली ने चार विकेट से जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का उद्घाटन राजनारायण सिंह उर्फ राजू सिंह ने किया। शुरुआती दौर में दोनो टीम के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान का आयोजन किया। जिसके बाद राजू सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। आश्वस्त करते हुए कहा कि खाली पड़ी सरकारी जमीन में खेल का मैदान बनवाए जाने के लिए प्रयासरत हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेल की प्रतिभाओं को निखारा जा सके। वहीं टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलुहा की टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। जिसके जवाब में खेलने उतरी रखसौली की टीम ने...