भागलपुर, जनवरी 15 -- प्रखंड के जयप्रकाश महाविद्यालय मैदान पर पूर्व सांसद स्व. ज्ञानेश्वर प्रसाद यादव की 16वीं पुण्यतिथि की स्मृति में तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भागलपुर एवं बेगूसराय के बीच खेला गया। आयोजक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि मैच का उद्घाटन उपप्रमुख अशोक यादव, मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव, पूर्व मुखिया भूपेंद्र यादव, व प्रमुख प्रतिनिधि मंटू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टॉस जीतकर भागलपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें रीतेश ने महत्वपूर्ण 55 रन बनाए। जवाब में बेगूसराय की टीम ने 19.4 ओवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। छह विकेट लेने वाले रोशन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उद्घोषक की भूमिका में रवींद्र यादव, संजीव दर्शन, निर्णायक की भूमिका में दिवे...