नवादा, अक्टूबर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिलेभर में मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन हुआ। व्रतियों ने सुबह उगते सूर्य को जल और दूध से अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अर्घ्य के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी पूरा हुआ। चार दिवसीय रवि षष्ठी व्रत छठ के अंतिम चरण में उदीयमान सूर्य को भक्तिभाव से अर्घ्य प्रदान कर व्रतियों ने अपनी श्रद्धा निवेदित की। सभी ने रूनकी-झुनकी बेटी और पढ़ल-लिखल दामाद समेत संस्कारी पुत्र और सेवाभावी बहू के अलावा दीर्घायु सुहाग के साथ ही किलकारी करते नाती-पोतों की मनोकामना श्रद्धावनत हो कर की। अर्घ्य का अनुष्ठान पूर्ण होने के बाद 36 घंटे के निर्जला उपवास का समापन कर व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर पारण किया। इसके बाद परिजनों और ईष्ट-मित्रों के बीच प्रस...