मधेपुरा, अगस्त 27 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को संपन्न हुए भारतीय खेल संघ द्वारा आयोजित राष्ट् स्तरीय नेशनल चैंपियनशिप में उदाकिशुनगंज के प्रतिभागियों ने बिहार के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर लोगों को गौरवान्वित किया है। बिहार से आर्मी फिजिकल एकेडमी उदाकिशुनगंज के छात्रों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिए। इन छात्रों ने बिहार के लिए मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रौशन किया है। बिहार से प्रतिनिधित्व कर रहे आर्मी फिजिकल एकेडमी के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के दौर यथा 400 मीटर सीनियर महिला वर्ग में शिवानी कुमारी ने गोल्ड मेडल, 400 मीटर सीनियर पुरुष वर्ग में निरंजन कुमार ने सिल्वर मेडल, 5000 मीटर सीनियर पुरुष वर्ग में अमरेंद्र कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल, 10000 मीटर सीनियर पुरुष वर्ग में मोहन कुमार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किय...